प्रकाशित हुआ माध्यमिक शिक्षा परिषद का टेस्ट पेपर

कोलकाता, 09 दिसंबर (हि. स.)। इस वर्ष का माध्यमिक शिक्षा परिषद का टेस्ट पेपर प्रकाशित हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को यह जारी किया, जिसे अभ्यर्थी अपने स्कूलों से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

अगले सप्ताह सोमवार से टेस्ट पेपर का वितरण शुरू हो जाएगा। इसके बाद से यह बोर्ड टेस्ट पेपर चरण दर चरण सभी सरकारी स्कूलों तक पहुंचेगा। अन्य परीक्षण पत्र पहले ही विपणन किए जा चुके हैं। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद के टेस्ट पेपर के प्रकाशन के समय को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हर वर्ष यह टेस्ट पेपर विद्यार्थियों को निःशुल्क दिया जाता है। इस साल माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है।

सूत्रों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद जनवरी के पहले सप्ताह तक टेस्ट पेपर वितरण पूरा करने का प्रयास कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर