निकाय चुनाव की तैयारी! नए वोटरों का जोड़ने का अभियान शुरू, पहले दिन दिखा मतदाताओं का ठंडा रुख

ऋषिकेश, 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में संभावित नगर निगम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में ऋषिकेश के सभी बूथों पर तीन दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत की गई है। इस शिविर का उद्देश्य वोटर लिस्ट से छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ना और 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना है।पहले दिन सभी बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे, लेकिन लिस्ट में नाम जुड़वाने वाले लोगों की संख्या कम नजर आई। शिविर का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन नामावली में सुधार और नए मतदाताओं को जोड़ना है, लेकिन स्थानीय लोगों में उत्साह की कमी देखी गई।उप जिलाधिकारी ऋषिकेश श्वेता परमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, निर्वाचन नामावली में उन व्यक्तियों के नाम जोड़े जा रहे हैं, जो 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं। बीएलओ को इस प्रक्रिया के लिए लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई थी। शिविर 08 से 10 दिसंबर तक चलेगा, जहां मतदाता प्रपत्र क, ख, ग और घ भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं।नामावली में संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया जारीराज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड-वार मतदाता सूची में विलोपन, परिवर्द्धन और संशोधन के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया है। भरे हुए प्रपत्रों को नगर निगम में जमा करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है। कम भागीदारी बनी चिंता का विषयपहले दिन की कम भागीदारी ने निर्वाचन अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद, शिविर में छूटे हुए मतदाताओं की उपस्थिति बहुत कम रही। अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिनों में इस संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।नए मतदाताओं के लिए सुनहरा अवसरशिविर के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि लोग इस प्रक्रिया में अधिक सक्रियता से भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर