नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी को लेकर की सूक्खू सरकार की आलोचना
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
शिमला, 04 दिसंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में कैंसर मरीजों को दवाइयां न मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए झूठ बोल रही है।
जयराम ठाकुर ने बुधवार काे एक बयान में कहा कि क्या मुख्यमंत्री अखबार नहीं पढ़ते या उन्हें उनके सलाहकारों द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी नहीं दी जाती ? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान आईजीएमसी में कैंसर का इलाज करने के लिए जरूरी इम्यूनोथेरेपी के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण मरीज बिना इलाज के लौट रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने प्रदेश के अखबारों का हवाला देते हुए कहा कि हर दिन स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हालात की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भर्ती किए गए मरीजों को वापस भेज दिया जाता है और सामान्य जांचों के लिए जरूरी किट्स और दवाइयां आईजीएमसी में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति केवल दूरदराज के अस्पतालों की नहीं बल्कि प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दवा आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के पुराने बिलों का भुगतान नहीं कर रही है, जिससे दवाइयों की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ बड़े मंचों से बातें करते हैं, लेकिन मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला