भलेसा के धड़कै इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन से 10-12 घर खतरे में
- Admin Admin
- Sep 02, 2025
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। भलेसा के धड़कै इलाके में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण कई मजदूरों के घर खतरे में हैं। 26 अगस्त को हुई भारी बारिश और बादल फटने के कारण मोहम्मद असलम, मोहम्मद यासीन और फ़रीद अहमद (पिता कासिम दीन) के घरों की जमीन और मकान काफी प्रभावित हुए। प्रभावित परिवारों ने सरकार से अपील की है कि उनके घरों को सुरक्षा की दृष्टि से त्वरित संरक्षण प्रदान किया जाए और नुकसान का जायजा लिया जाए।
प्रभावित इलाके में कुल 10 से 12 घर हैं, जिनमें लगभग 10 घरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। पूरी क्षेत्र में जमीन खिसक रही है और मकान खतरे में हैं। क्षेत्र के अन्य प्रभावित घरों में निस्सार अहमद, मोहम्मद गाज़ी, मोहम्मद ईसा, मुश्ताक अहमद, जमाल दीन आदि शामिल हैं।
परिवारों का कहना है कि उनके घरों को बनाने में उनकी पूरी जिंदगी की कमाई लगी है और अब यह मकान भूस्खलन के कारण खतरे में हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें तुरंत सुरक्षा उपाय और राहत प्रदान की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



