रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव: कटिहार रेलमंडल में 51 प्रतिशत से अधिक मतदान

कटिहार, 04 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव बुधवार 04 दिसंबर को अपने निर्धारित समय पर सुबह 08 बजे से शुरू हो गया। कटिहार रेलमंडल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य पीठासीन अधिकारी सह एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार में 7, न्यू जलपाईगुड़ी में 7, मालदा में 3 सहित दार्जलिंग, कुर्सियांग, तीनधरिया, सिलीगुड़ी, अलुवाबारी, किशनगंज, बुनियादपुर, जलपाईगुड़ी, ठाकुरगंज, बारसोई, कुमेदपुर, समसी, पूर्णिया और फारबिसगंज स्टेशनों में भी वोटिंग हेतु मंडल में कुल 30 बूथ रेल प्रशासन द्वारा बनाए गए हैं।

कटिहार में रेल प्रशासन द्वारा बनाएं गए 7 बूथ में से डीआरएम कार्यालय में दो बूथ जिसमे पहले डीआरएम 1 में 501 और डीआरएम 2 में 469 रेलकर्मी वोटर्स है। कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयार दो बूथ में 600 और 584 रेलकर्मी वोट डालेंगे जबकि ईस्ट के दो बूथ में 608 और 602 वोटर्स है और वेस्ट के बूथ में 311 रेलकर्मी सहित कटिहार में कुल 3775 रेलकर्मी वोट डालेंगे। जिनकी सूची रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में ही प्रकाशित कर दी गई है।

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत तैयार 30 बूथ में कुल 13645 रेलकर्मी वोट देंगे। रेलकर्मियों की सहूलियत के लिए उम्मीदवारों द्वारा चुनाव परिसर के बाहर अपने अपने शिविर लगाए गए है। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि रेलमंडल में यह चुनाव 4 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 6 दिसंबर तक चलेगा और इसका परिणाम आगामी 12 दिसंबर को क्लियर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर