जमीनी हालात का आकलन करने के लिए उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती जिलों के डीसी के साथ की बैठक

श्रीनगर, 8 मई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जमीनी हालात का आकलन करने के लिए सीमावर्ती जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ एक और बैठक की।

एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा कि जमीनी हालात का आकलन करने के लिए सीमावर्ती जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ आज एक और बैठक की।

पोस्ट में लिखा है कि आवश्यक सुविधाओं के निर्बाध प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर