यह दिन उत्तराखंड के संघर्ष और बलिदान को नमन करने का है : रेखा आर्य
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
नैनीताल, 9 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में संक्षिप्त एवं सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश की काबीना मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने नगर के चिड़ियाघर रोड स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह दिन उत्तराखंड के संघर्ष और बलिदान को नमन करने का है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष उत्तराखंड की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने और ‘उत्कृष्ट उत्तराखंड’ के निर्माण का वर्ष है। हमारी सरकार सतत विकास की दिशा में कार्य कर रही है और इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। छोटे राज्य के लिए राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गौरव का विषय है और यह राज्य की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों और लखपति दीदियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और पशुपालन व उद्यान सहित विभिन्न विभागों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना सिंह, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीडीओ अशोक पांडे, राजनीतिक दलों के कई नेताओं और राज्य आंदोलनकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने किया प्रदेश की लोकभाषाओं से भावी पीढ़ियों को जोड़ने का आह्वान
इस अवसर पर नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संदेश का प्रसारण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपनी लोकभाषाओं से अपनी भावी पीढ़ियों को जोड़ने एवं सैलानियों को उत्तराखंड आने पर स्थानीय उत्पादों को खरीदने और यातायात नियमों का पालन करने सहित कई बड़े संदेश दिये।
हिमालयन फूड फेस्टिवल में दिखे पहाड़ी व्यंजनों के फ्यूजन
नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में पर्यटन विभाग एवं नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हिमालयन फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर नगर के नमः नैनीताल, शेरवानी हिल टॉप नैनी रिट्रीट व अनुपम रेस्टोरेंट सहित अनेक प्रतिष्ठानों के द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक मोटे अनाज मडुवा से बने केक, गुलाब जामुन, चुवे से बनी खीर, पहाड़ी शिकार सहित कई नये व्यंजन प्रस्तुत किये गये।
आयोजन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद साह, रमनजीत सिंह, रुचिर साह, विशाल सक्सेना सहित कई होटल स्वामी उपस्थित रहे।
डीएसबी परिसर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
नैनीताल। डीएसबी परिसर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आरसी जोशी और प्रो. हरीश बिष्ट ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान के कारण ही राज्य का गठन संभव हो पाया और अब इसे विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में अल्मोड़ा बस दुर्घटना में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. संजय घिल्डियाल, डॉ. श्रीश मौर्य, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. शिवांगी, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. शशि पांडे, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. भूमिका, हरदेश, प्रभा, हिमानी, हर्ष, हेम जोशी, गणेश बिष्ट, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, कुंदन और अजय सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
महिला शक्ति की दिखी झांकी
नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की काबीना एवं जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, स्थानीय विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ ही पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा के साथ प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं और उनके साथ बदलते उत्तराखंड में महिला शक्ति की बढ़ती झांकी भी दिखाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी