राइजिंग राजस्थान में आने वाले अतिथियों का हाेगा भव्य स्वागत

जयपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों को लेकर हेरिटेज निगम मुख्यालय में गुरूवार को शहर के व्यापार मण्डलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, आयुक्त अरूण कुमार हसीजा समेत जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी और अन्य व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने सभी व्यापारियों से 9 दिसम्बर से शुरू होने वाले राइजिंग राजस्थान में शामिल हो रहे देशी-विदेशी अतिथियों के स्वागत के लिए पलक पांवडे बिछाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक जयपुर शहर में राइजिंग राजस्थान के अतिथि शहर की खूबसूरती को निहारेंगे, ऐसे में बाजारों में दीवाली जैसी रौनक रहेगी, हम सभी उनका राजस्थानी अंदाज में स्वागत करें। जिससे वे अपने साथ जयपुर की मेहमानवाजी की खूबसूरत यादें साथ लेकर जाएं।

मेहमानों का दुपट्टा ओढ़ाकर इलायची खिलाकर किया जाएगा स्वागत

वहीं जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सर्व सम्मति से आयोजन के दौरान अतिथियों को तीन दिन तक डिस्काउण्ट रेट पर खरीदारी कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जयपुर के सभी बाजारों में खरीदारी करने वाले मेहमानों का दुपट्टा ओढ़ाकर व इलायची खिलाकर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मण्डलों से आए पदाधिकारियों ने अपनी समस्या भी बताई। जिसे पर महापौर कुसुम यादव ने जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण कराने की बात कही।

जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में निगम नहीं छोडेगा कोई कसर- महापौर

महापौर कुसुम यादन ने कहा कि हमारा जयपुर विश्व विरासत की सूची में भी शामिल है। लोग यहां की विरासत और संस्कृति को देखने दूर — दूर से आते है। राइजिंग राजस्थान समिट से पहले ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी।

निगम आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने सभी व्यापार मण्डलों से आए पदाधिकारियों से कहा कि बाजारों में दुकानों के ऊपर लिखें जाने नाम एकरूपता के साथ सफेद पट्टी पर काले रंग से ही लिखें जाएं। साथ ही सभी दीवारों पर समान टेराकोटा रंग से ही रोगन कार्य किया जाएं। जिससे जयपुर की सुंदरता बनी रहे। इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, महामंत्री सुरेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, रामगंज बाजार से हुकुम चंद, जोहरी बाजार से कैलाश मित्तल, गोपीनाथ जी का रास्ता व्यापार मण्डल, सुभाष चौक बाजार व्यापार मण्डल, किशनपोल बाजार व्यापार मण्डल, चौडा रास्ता व्यापार मण्डल, त्रिपोलिया बाजार व्यापार मण्डल, दीनानाथ जी की गली व्यापार मण्डल, ब्रहम्पुरी व्यापार मण्डल, आमेर रोड व्यापार मण्डल, जयंती बाजार व्यापार मण्डल, खजाने वालों का रास्ता व्यापार मण्डल, घी वालों का रास्ता व्यापार मण्डल, हल्दियों का रास्ता व्यापार मण्डल, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंद्रा बाजार आदि के पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर