कैथल के युवक की बीकानेर में पिकअप से गिरकर मौत, गेट खुलने से हुआ हादसा
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
कैथल, 7 अक्टूबर (हि.स)। कैथल से पिता के साथ राजस्थान के कस्बा फौलादी जा रहे युवक की पिकअप से गिरकर मौत हो गई। युवक के सिर में गंभीर चोटे लगी थी।
बीकानेर से करीब दस किलोमीटर दूर नाल थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर ये हादसा रविवार शाम को हुआ। कैथल में रहने वाले सुभाष चंद्र ओड अपने बेटे विकास ओड (18) के साथ पिकअप गाड़ी में फलौदी जा रहे थे। गाड़ी कमल नामक ड्राइवर चला रहा था।
पिकअप स्पीड में नेशनल हाइवे पर चल रही थी। इस दौरान कमल ड्राइवर के पास सुभाष बैठे थे, जबकि बेटा विकास गेट के पास बैठा था। चलती गाड़ी में उसे नींद आ गई। इस दौरान पिकअप गाड़ी का गेट खराब होने की वजह से खुल गया और दीपक बाहर सड़क पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची। विकास का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन नाल थाने के एएसआई सुभाष चंद्र कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज