सोनीपत: दोस्त की शादी में पहुंचे युवक को गोली मारी, हालत गंभीर
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले के गांव भैंसवान खुर्द में दोस्त की शादी में पहुंचे युवक को आपसी कहासुनी के
दौरान गोली मार दी गई। युवक को गंभीर हालत में रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक
की देव कॉलोनी के निवासी अभिनव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त
रिशू की शादी में शामिल होने भैंसवान खुर्द आया था।
बारात रात को लगभग डेढ बजे दुल्हन
के घर के पास पहुंची, जहां उसकी राहुल निवासी अजायब, महम से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने
पर राहुल ने रिवॉल्वर से गोली चला दी, जो अभिनव के पेट में लगी। गोली
लगने के बाद अभिनव बेहोश हो गया। होश में आने पर उसने पाया कि वह रोहतक के ऑस्कर अस्पताल
में भर्ती है। घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी।
बरोदा थाना क्षेत्र की भैंसवाल पुलिस
चौकी के एएसआई दिनेश ने बताया कि अस्पताल से गनशॉट की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर
पहुंचे। डॉक्टरों से रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस ने आईसीयू में भर्ती अभिनव के बयान
दर्ज किए। पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना