राम विवाह पर शक्तिपीठ देवी पाटन में उमड़ा आस्था का सैलाब, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
बलरामपुर, 06दिसम्बर(हि.स.) । राम विवाह के मौके पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही लगी हुई है। श्रद्धालु पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में स्नान कर कतार वद्ध होकर मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के चलते हरैया तिराहा से मंदिर तक जाम की स्थिति बनी हुई है।
राम विवाह पर मां पाटेश्वरी जी के दर्शन पूजन व मांगलिक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर दूर दराज से ही भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही लगी है। श्रद्धालु परिवार के मनौतियों के मुताबिक मांगलिक कार्यक्रम मुंडन, कर्ण छेदन व अन्य मांगलिक संस्कार संपन्न करा रहे है। मंदिर स्थित पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में भी स्नान करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान कर दर्शन पूजन कर रहे हैं। दर्शन को लेकर महिलाओं की लंबी लाइन चल रही है।
श्रद्धालुओं के वाहनों के चलते हरैया तिराहे से देवीपाटन मंदिर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम से निपटने के लिए मंदिर पहुंच रहे बलरामपुर की तरफ से आ रहे हैं श्रद्धालुओं के वाहनों को जुगलीपुर में तथा हरैया की तरफ से आ रहे हैं वाहनों को और ओड़ाझार स्थित पार्किंग स्थल पर तकरीबन एक किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है। मंदिर तथा मुख्य सड़क मार्ग पर जगह-जगह पुलिस पर तैनात है।
देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए साफ-सफाई, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक इंतजाम किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन