नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने अनाथ बच्चों के साथ बिताया समय

नाहन, 10 दिसंबर (हि.स.)। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज स्थानीय चौगान में आयोजित ट्रेड फेयर के दौरान पच्छाद तहसील के आदर्श बाल निकेतन के अनाथ बच्चों से विशेष मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता और आत्मीयता का परिचय दिया।

विधायक ने इन बच्चों को शहर के प्रसिद्ध सिटी हार्ट रेस्टोरेंट में लंच के लिए आमंत्रित किया। खास बात यह रही कि उन्होंने स्वयं बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की झलक देखते ही बन रही थी।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इन मासूम बच्चों के साथ समय बिताकर और उनके साथ भोजन करते हुए मुझे ्र अनुभूति हुई। यह मेरे जीवन का बेहद खास पल था। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर