सर्दियों के मौसम में गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटों को चुस्त रखने के उद्देश्य से विशेष सुविधा

बीकानेर, 6 दिसंबर (हि.स.)। बीकानेर रेल मंडल पर

बीकानेर रेल मंडल पर लोको पायलटों को गाड़ी संचालन के दौरान चाय एवं गर्म पानी पीने के लिए गुनगुना पानी की विशेष सुविधा देने की शुरुआत कर दी गई है। इसके अंतर्गत सूरतगढ़, सूरतगढ़ जंक्शन, हिसार जंक्शन, चूरू जंक्शन, भिवानी जंक्शन पर यह सुविधा शुरू की जा चुकी है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार

यह सुविधा लोको पायलटों को सर्दी से राहत दिलाने एवं गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटों को चुस्त रखने के उद्देश्य से चाय एवं आरओ का गुनगुना पानी दिया जा रहा है। सर्व विदित है कि गुनगुना पानी स्वास्थ्य के लिए श्रेष्ठ औषधीय गुणों से युक्त होता है।

लोको पायलटों के लिए यह सुविधा आगामी 270 दिनों तक निरंतर जारी रहेगी।

यह सुविधा मालगाड़ी एवं सवारी गाड़ियों के थ्रू जाने वाले लोको- पायलटों को दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल कर्मचारी एवं यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर