राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट से मिली नोटों की गड्डी, मामले की जांच की जा रही है: जगदीप धनखड़
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि सदन में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 के नोटों की गड्डी बरामद हुई है। पूरी मामले की जांच की जा रही है।
सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास से नोटों की गड्डी बरामद हुई। कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की। यह सीट वर्तमान में 2024-26 के कार्यकाल के लिए तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। उनकी संज्ञान में मामला लाए जाने पर प्रथा और नियम के अनुसार यह सुनिश्चित करना उचित है कि कानून के अनुसार जांच हो और यह प्रक्रिया चल रही है।
कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस संबंध में कहा कि वह इस बारे में सुनकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वह कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचे। सदन दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक वह अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठे और खाना खाया। दोपहर 1:30 बजे वह संसद से चले गए। उन्होंने कहा, कल मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा। मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को खुद ही लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें क्योंकि फिर हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो यह हास्यास्पद होता। मुझे लगता है कि सभी को इस मामले की तह तक पहुंचने में सहयोग करना चाहिए और अगर सुरक्षा एजेंसियों में कोई कमी है तो उसे भी पूरी तरह से उजागर किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार