पलवल : शादी समारोह से गहने और कैश से भरा बैग चोरी गायब 

पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में एक शादी समारोह में चोरों ने लाखों रुपए कैश और जेवर से भरे बैग चुरा लिया। विवाह पैलेस (वाटिका) में बेटी की शादी में व्यक्ति रिश्तेदार को विदा करने में व्यस्त हुए तो चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। हसनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सदवागढ़ी गांव निवासी सोनू ने दी शिकायत में कहा है कि गांव में ही बनी एक वाटिका में उसकी बहन की शादी का प्रोग्राम चल रहा था। उसके पिता चंदर पाल वाटिका में एक टेबल पर अपने कैश व आभूषणों से भरे हुए बैग को लेकर बैठे हुए थे। बैग में करीब दो लाख रुपए नकद व सोने के आभूषण थे। इसी दौरान प्रोग्राम में से उनके रिश्तेदार जाने लगे तो उसके पिता ने बैग को टेबल पर रख दिया और वहीं खड़े होकर रिश्तेदारों को विदा करने लगे।

इसी दौरान कोई अज्ञात युवक उनके बैग को उठाकर वहां से लापता हो गया। जब उनके पिता ने देखा तो बैग टेबल से गायब हो गया तो उन्होंने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने काफी तलाश की लेकिन बैग कहीं नजर नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी जब बैग नहीं मिला तो परेशान होकर वे इसकी शिकायत लेकर हसनपुर थाने पहुंचे। हसनपुर थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोर की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर