पलवल :  बिजली तार चोरी करने वाले 2 चोर काबू , कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले में गदपुरी थाना अंतर्गत धतीर गांव में ट्यूबवेल से बिजली के तार चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो चोरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गदपुरी थाना की धतीर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि धतीर गांव निवासी राजपाल ने दी शिकायत में कहा था कि सात दिसंबर को दो युवक उनके ट्यूबवेल को जाने वाले बिजली लाइन के तारों को काट रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। भागते समय दोनों थक कर गिर पड़े और गांव वालों ने उन्हें पकड़ कर चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी राजू और इरसाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन के रिमांड पर भेज दिया। रिमांड अवधि के बाद सोमवार को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर