दशहरा पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं, शांति व सतर्कता से पर्व मनाने की अपील
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
कोलकाता, 02 अक्टूबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दशहरा के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
गुरुवार को उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने संदेश में लिखा, “दशहरा के अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी तरह की सावधानी और सतर्कता बरतते हुए इस पर्व को सम्पूर्णतया शान्तिपूर्ण ढंग से मनाएं। असत्य और अन्याय पर, सत्य और न्याय की विजय हो।”
मुख्यमंत्री ने बंगाली और अंग्रेज़ी में भी अपना संदेश साझा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार का आनंद उठाते हुए सुरक्षा और सावधानी का पूरा ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने कामना की कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई, और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश समाज में और अधिक मजबूत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



