बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 1 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रसिद्ध साहित्यकार बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बंगाली भाषा में पोस्ट करते हुए कहा —

“‘पथेर पांचाली’, ‘अपराजित’, ‘आरण्यक’ और ‘चांदेर पाहाड़’- के रचयिता, प्रसिद्ध कथाकार बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय के प्रयाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय की रचनाएं बंगला साहित्य को नई ऊंचाइयां देती हैं और उनकी लेखनी मानवीय संवेदनाओं की सशक्त अभिव्यक्ति है।

उल्लेखनीय है कि ‘पथेर पांचाली’ पर आधारित फिल्म ने विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर