एनबीएमसीएच में गृहिणी की मौत, परिवार का आरोप सेलाइन चढ़ाने से हुई किडनी फेल
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (हि. स.)। 26 दिनों की जिंदगी की जंग आखिरकार एक गृहिणी हार गई। जलपाईगुड़ी की रहने वाली गृहिणी शांतना रॉय ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में आखरी सांस ली।
दरअसल, जलपाईगुड़ी जिले के बोआलमारी नंदनपुर इलाके की रहने वाली शांतना रॉय को प्रसव पीड़ा होने पर 29 दिसंबर को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अंतर्गत मदर चाइल्ड हब में भर्ती कराया गया था। उसी रात शांतना ने एक पुत्र को जन्म दिया।
परिवार का आरोप है कि, पुत्र के जन्म के अगले दिन से सेलाइन चढ़ाने के कारण शांताना की किडनी में दिक्कत शुरू हो गई। बीमारी बढ़ती चली गई। फिर दो जनवरी को शांतना को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया। जहां पता चला कि शांताना की दोनों किडनी खराब हो गई है। उन्हें आईसीयू में रखा गया था। इसी बीच शांताना का क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने लगा। आखिरकार आज गृहिणी की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर शांतना के घर पहुंची, परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सुपर संजय मल्लिक ने कहा, गृहिणी की मौत के संबंध में उनके परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार