पंचकूला में VIP मोबाइल नंबर दिलाने के नाम पर ठगी:आरोपी को लुधियाना से किया गिरफ्तार, 1.08 लाख रुपए हड़पे

हरियाणा के पंचकूला में वीआईपी मोबाइल नंबर दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 लाख 8 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला पंचकूला के सेक्टर 15 निवासी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने वीआईपी मोबाइल नंबर दिलवाने का झांसा देकर उसके खाते से धीरे-धीरे कुल 1.08 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब उसे शक हुआ कि उसे ठगा जा रहा है, तो उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। कोर्ट में पेश कर आरोपी को रिमांड पर लिया साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रेस कर लुधियाना से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने इस तरह की ठगी कितने और लोगों के साथ की है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह से जुड़ा हुआ है।

   

सम्बंधित खबर