आंध्र प्रदेशः राज्य भर में कैंसर की होगी जांच,  4 करोड़ लोगों का परीक्षण करने की प्रावधान

अमरावती, 07 नवंबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि लगभग 70 प्रतिशत लोग विभिन्न आदतों के कारण कैंसर से प्रभावित होते हैं। कैंसर के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। मंत्री ने खुलासा किया कि राज्य की जनता एक सर्वे के आधार पर पाया गया कि वे सर्वाइकल, ब्रेस्ट और ओरल कैंसर से पीड़ित हैं। मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू जल्द ही राज्य भर में कैंसर परीक्षण शुरू करेंगे और लगभग 4 करोड़ लोगों के लिए कैंसर परीक्षण किया जाएगा।

18,000 से अधिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता को कैंसर परीक्षण करने का शिक्षण दिया गया है। मंत्री ने कहा कि घर-घर जाकर कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्यभर ये जागरूकता कार्यक्रम होमीबाबा कैंसर सेंटर के सहयोग से चलाए जाएंगे। पीड़ितों को राज्य के 17 मेडिकल अस्पतालों में भेजा जाएगा। मशहूर हस्तियों और कैंसर विशेषज्ञों को भी कैंसर जागरूकता में भाग लेने के लिए आह्वान किया गया है। 125 विशेषज्ञों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि ग्रीन चैनल के माध्यम से विशेषज्ञ नियुक्ति की गई।

मीडिया के एक अन्य सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में चक्रवात और बढ़ की प्रभाव से पिछले कुछ महीनों में डायरिया से 10.5 लाख लोग प्रभावित हुए थे। 4 महीने में चमत्कार नहीं हो सकता। डायरिया दूषित पानी के कारण होता है। जल निकासी का खराब प्रबंधन भी इसका कारण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर