केदारनाथ पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, बेटे की जीत के लिए मांगी दुआ
- Admin Admin
- Oct 06, 2024
चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद रविवार की सुबह केदारनाथ पहुंचे और वहां बेटे की जीत के लिए दुआ की।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रविवार को सभी नेताओं की दिनचर्या बदली हुई थी। कांग्रेस में जहां मुख्यमंत्री पद हासिल करने के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है वहीं रणदीप सुरजेवाला कैथल से दिल्ली जाने के बजाए केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना करके अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला की जीत के लिए दुआ की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा