40 लाख कैश और चिट्टे के मामले में गिरफ्तार आरोपित चार दिन के पुलिस रिमांड पर
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
धर्मशाला, 8 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली से वॉल्वो बस में आई 40 लाख रुपए की बड़ी नगदी व सिंथेटिक ड्रग्स के मामले में पकड़े गए टैक्सी ड्राईवर को शुक्रवार देर शाम न्यायधीश के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड ओर भेज दिया गया। उधर जहां पुलिस इस मामले को लेकर टैक्सी चालक से पूछताछ कर रही है वहीं आम लोगों में इस बात को जानने की मंशा है कि आखिर किसके कहने पर इस बड़े मामले को अंजाम देने का प्रयास किया गया है। इन सभी विषयों के सवाल पुलिस के साथ-साथ शहर के बुद्धजीवी व आम वर्ग ढूंढ रहा है।
पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा का निवास स्थान है। इसके साथ ही देश-विदेश के हज़ारों पर्यटकों का जमावड़ा रहता है। मैक्लोडगंज क्षेत्र में पर्यटन कारोबार के साथ-साथ कई तरह की गतिविधियों के मामले व खबरें भी लगातार सामने आती रहती है। धर्मगुरू दलाईलामा के धर्मशाला मैक्लोडगंज में रहने पर मामला अति संवेदनशील भी बन जाता है। चीन की निगाहें हमेशा ही निर्वासित तिब्बती सरकार व धर्मगुरू दलाईलामा पर बनी रहती हैं। ऐसे में धर्मशाला में इस तरह की घटना होने से कई बड़े सवाल उठना शुरू हो गए हैं। वहीं, कांगड़ा पुलिस अब बसों में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट पर आ गई है। इसके चलते पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री की ओर से भी सभी पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सामान को अनलोड करते हुए भी स्पेशल निगरानी के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय धर्मशाला में वॉल्वो बस से अनलोड करते हुए धर्मशाला पुलिस ने वीरवार को 40 लाख कैश, नौ ग्राम चिट्टा व एक ग्राम अफीम बरामद की थी। मैक्लोडगंज बाईपास में वॉल्वो बस से खुलेआम उक्त संदिग्ध सामाग्री को अनलोड किया जा रहा था, जिसमें धर्मशाला पुलिस टीम ने पेट्रोलिगं के दौरान बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी गमरू धर्मशाला से नौ ग्राम चिट्टा व एक ग्राम अफीम सहित 40 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ।
उधर, इस संबंध में एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि आरोपित को कोर्ट की ओर से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस की ओर से इस अपराधिक घटना के सभी पहलूओं की पूछताछ व जांच पड़ताल की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया