माकपा छोड़ने के बाद भाजपा और कांग्रेस के संपर्क में हैं मधु मुल्लास्सेरी
- Admin Admin
- Dec 03, 2024
तिरुवनंतपुरम, 3 दिसंबर (हि.स.)। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मधु मुल्लास्सेरी के मंगलवार सुबह पार्टी छोड़ने की घोषणा के तुरंत बाद दोपहर में माकपा ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। मुल्लास्सेरी अब कांग्रेस और
भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं।
दरअसल, मुल्लास्सेरी ने माकपा छाेड़ने का ऐलान किया था। इससे पहले ही माकपा ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। उधर, माकपा की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि मुल्लास्सेरी को इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ कार्य किया है। मुल्लास्सेरी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि माकपा छोड़ने की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेताओं ने उनसे संपर्क किया है। भाजपा की तिरुवनंतपुरम जिला इकाई के अध्यक्ष वीवी राजेश और अन्य पार्टी नेताओं ने उनसे मुलाकात की है। मुल्लास्सेरी ने पार्टी के नेताओं के ऊपर गंभीर आराेप लगाए हैं। उन्हाेंने अपने इस्तीफे के लिए जिला समिति के सचिव को जिम्मेदार ठहराया है। पिछले 42 वर्ष से माकपा से सक्रिय रूप से जुड़े रहे मुल्लास्सेरी ने कहा कि जिस पार्टी के लिए उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ 42 वर्ष तक काम किया, अब उसे छोड़ने का निर्णय लेना पड़ रहा है। जिला समिति के सचिव व विधायक वी. जॉय के साथ काम करना कठिन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार