एनएसजी ने दूसरे दिन भी धर्मशाला व मैक्लोडगंज में की मॉकड्रिल
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
धर्मशाला, 07 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी धर्मशाला व मैक्लोडगंज के मुख्य स्थानों पर सोमवार को दूसरे दिन भी एनएसजी ने मॉकड्रिल की। इस दौरान मैक्लोडगंज स्थित नामग्याल मोनेस्ट्री, धर्मकोट के ख्वादा हाउस, रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट और एचपीसीसए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार पूरी रात यह अभ्यास चलता रहा। अलग-अलग समय पर इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के लिए एनएसजी के कमांडों देर रात गगल एयरपोर्ट पर विशेष विमानों से पहुंचे थे। इसके बाद कमांडों चिन्हित स्थानों पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। वहीं, इस अभ्यास के दौरान कांगड़ा पुलिस ने भी बाहरी स्थिति को संभालने का जिम्मा संभाला। रविवार से शुरू हुआ अभ्यास सोमवार सुबह तक जारी रहा। अभ्यास के उपरांत डीब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया। डीब्रीफिंग सत्र में इस अभ्यास की मैरिट और डिमेरिट पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। हिमाचल प्रदेश राज्य में पर्यटकों की संख्या अधिक होने के कारण राज्य को विशेष एसओपी तैयार करने पर बल दिया गया।
एनएसजी अधिकारियों ने बताया कि किसी पहाड़ी राज्य में इस तरह की मॉक ड्रिल का पहला अनुभव है, जिसमें उन्होंने कई तरह की चुनौतियों का सामना किया है तथा अनुभव हासिल किया है। एनएसजी ने इस तरह की परिस्थितियों में विशेष एसओपी तैयार करने और पुलिस के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया।
उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। एनएसजी की ओर से जो सुझाव और चुनौतियों बारे सरकार और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया