अनिल विज का सुझाव- जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें बड़ौली

चंडीगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की जांच पूरी होने तक पद से इस्तीफा देने का सुझाव दिया है।

विज ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि मोहन लाल कह रहे हैं कि वह निर्दोष हैं और जो गवाह थी उसने भी कहा कि वह निर्दोष हैं। विज ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे, लेकिन जब तक बड़ौली हिमाचल पुलिस की जांच में निर्दोष साबित नहीं हो जाते, तब तक उनको प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बड़ौली पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद विपक्षी दल उन पर हमलावर हैं और उनको पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर