भाजपा प्रभारी ने विज के साथ की बैठक
चंडीगढ़, 4 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज जहां पिछले पांच दिनों से सरकार व मुख्यमंत्री को निशाने पर ले रहे हैं। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके और विज के बीच कोई नाराजगी नहीं हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नायब सैनी से जब विज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनसे कोई नाराजगी नहीं है। हम कैबिनेट की बैठक में एक साथ थे। डिपार्टमेंट की मीटिंग भी की है।
अनिल विज के सीएम के संबंध में किए गए ट्वीट पर नायब सैनी ने कहा कि यह विज का अधिकार है। वह हमें सचेत कर सकते हैं। अफसरों के मंत्रियों की बात न सुनने को सीएम ने नकारते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी बात मानते हैं, विधायकों की बात भी मानते हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया भी चंडीगढ़ सचिवालय पहुंचे और उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल विज के साथ मुलाकात की। पूनिया ने भी विज के साथ मौजूदा परिस्थितियों को लेकर बातचीत की। हालांकि इस बैठक के बाद पूनिया तथा विज कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया लेकिन यह माना जा रहा है कि प्रभारी इस बारे में हाईकमान से बात करेंगे, तब तक विज किसी तरह का बयान नहीं देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा