हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल

हमीरपुर, 04 फ़रवरी (हि.स.)।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बुधवार को तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन और गौतम ग्रुप ऑफ कालेज हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

गौतम ग्रुप ऑफ कालेज के ओपन एयर थियेटर में सुबह 11ः30 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम से पहले राज्यपाल सुबह 10ः30 बजे सर्किट हाउस परिसर से एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस रैली के गौतम ग्रुप ऑफ कालेज के परिसर में पहुंचने के बाद मुख्य कार्यक्रम आरंभ होगा।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर शशि कुमार धीमान करेंगे। जबकि, हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के पूर्व संयोजक एवं सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा और एसपी भगत सिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों एवं अन्य प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।

राज्यपाल नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करके विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लेंगे। दोपहर बाद वह शिमला रवाना हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर