कन्नौज: किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपित युवक जेल गया

कन्नौज, 07 नवम्बर (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग का शव दो दिन पहले रेलवे ट्रैक पर मिला था। मामले में नाबालिग के प्रेमी सुरजीत को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है, हालांकि मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी सुरजीत ने हत्या कर नाबालिग के जेवर लूटे थे।

शादी का झांसा देकर पहले जेवर लूटे, फिर की हत्या

मृतका की मां ने डेगनपुर्वा गांव के निवासी सुरजीत और उसके बहनोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रेमी सुरजीत ने शादी का भरोसा देकर किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगाया था। किशोरी अपने साथ घर में रखा सारा जेवर भी ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी का वादा करके आरोपित सुरजीत ने बेटे के जेवर हड़प लिए और फिर हत्या कर दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने किशोरी की

किशोरी की मौत को आत्महत्या मानते हुए पुलिस ने आरोपित सुरजीत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित सुरजीत को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए अन्य सबूतों की तलाश कर रही है।

परिजनों में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग

बेटी की मौत से गमगीन परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आत्महत्या का मामला बनाकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की है। परिजनों का आरोप है कि यह सीधा हत्या का मामला है और उन्हें संदेह है कि पुलिस इस मामले को हल्के में ले रही है। परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि असली दोषियों को सजा मिल सके और न्याय सुनिश्चित हो।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

   

सम्बंधित खबर