कानपुर,01 दिसम्बर (हि.स.)। ग्वालटोली थाने की पुलिस टीम ने रविवार को धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी पकंबहादुर मोहल्ला निवासी नेहा तिवारी है। इसके खिलाफ 4 अक्टूबर 2024 को ग्वालटोली थाने में धारा 420,467,468,471, 420 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को ग्वालटोली थाने की पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपित महिला नेहा तिवारी को गिरफ्तार किया और उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल