नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के पुल प्रहलादपुर इलाके में एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई 16 लाख की लूट के मामले का खुलासा स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10.66 लाख बरामद किया है। चौथे आरोपित की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 30 नवंबर की शाम 4 बजे लूटपाट की यह वारदात हुई थी। जब पीड़ित कलेक्शन इक्ट्ठा करके ऑफिस लौट रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका चाकू की नोक पर कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गया। एसीपी ऑपरेशन दिलीप सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रमोद आनंद की टीम ने इन्हें दबोचा। बदमाशों की पहचान पुल प्रहलादपुर स्थित विश्वकर्मा कालोनी निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा, संगम विहार रतिया मार्ग निवासी अरुण और पुल प्रहलादपुर लाल कुआं निवासी नरेश के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी