वाराणसी, 03 नवम्बर (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादघाट तेलियानाला में रविवार को नाव में सवारी बैठाने को लेकर नाविकों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान ईंट पत्थर का भी प्रयोग हुआ। मारपीट में मांझी परिवार की एक किशोरी और उसके परिवार के अन्य घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल किशोरी ने आरोपितों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।
पीड़ित किशोरी ज्योति साहनी पुत्री संतोष साहनी ने बताया कि उसके परिजन प्रहलादघाट तेलियानाला से गंगा नदी में नाव चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। उसकी नाव पर परिजन सवारी बैठा रहे थे। इसी बीच प्रह्लादघाट निवासी जगदीश साहनी, संतोष साहनी, सत्येंद्र साहनी, दिवाकर साहनी, संजय साहनी और अजय साहनी आदि वहां आ गए। सभी मिलकर हमारी नाव में बैठे सवारियों को अपनी नाव में बैठाने लगे। इसका विरोध करने पर सभी मिलकर मारपीट करने के साथ हमारे परिजनों पर पथराव कर दिए। पथराव में मुझे, मेरे भाई बाबू साहनी, विष्णु साहनी, राजकुमार, कुमार साहनी को चोट लगी है।
तहरीर के बाद आदमपुर पुलिस ने ज्योति को मेडिकल के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रहलादघाट तेलियानाला में नाव पर सवारी बैठाने को लेकर अक्सर नाविक आपस में लड़ाई—झगड़ा और पत्थर बाजी करते है। नाव संचालन को लेकर पूर्व में बचाउ साहनी नामक नाविक की हत्या भी हो चुकी है। इस मामले में आठ नाविकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आज के लड़ाई झगड़ा में उन्हीं आरोपितों के और उनके परिजनों के नाम सामने आ रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली एसीपी का कहना है कि हर बिंदु पर छानबीन हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी