हरिश्चंद्रपुर में कचरा प्रबंधन केंद्र के सामने कूड़े का ढेर, प्रशासन उदासीन

मालदा, 03 नवंबर (हि.स.)। हरिश्चंद्रपुर सदर में कई लाख रुपये खर्च कर कचरा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है। उसके ठीक आगे कचरे का ढेर लग गया है जो एक छोटा पहाड़ का आकार ले लिया है। जमे कूड़े के अंबार से दुर्गंध उठ रही है। सड़क से गुजरते समय लोगों को नाक पर हाथ रखकर गुजरना पर रहा है। दुर्गंध के कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोग परेशान हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई काम नहीं हो रहा है। यहां तक कि कचरा अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना भवन कुछ ही दूरी पर है। आरोप है कि जिन लोगों पर इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी है वे भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

इलाके के निवासी दीपक दास कहा कि 'कई महीने पहले हरिश्चंद्रपुर पुलिस थाना क्षेत्र में कई लाख रुपये की लागत से एक कचरा अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना शुरू की गई थी। हमें नहीं पता कि प्रोजेक्ट की स्थिति क्या है। प्रोजेक्ट के सामने काफी समय से विभिन्न इलाकों की गंदगी जमा हो रही है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण कचरा का पहाड़ बन गया है। जिससे इतनी दुर्गंध आती है कि वहां से गुजरान दुस्वार हो गया है। अब तो घरों में भी रहा नहीं जा रहा है।

हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक- 1 सामूहिक विकास अधिकारी सौमेन मंडल ने कहा कि मामले को मेरे संज्ञान में दिया गया है। मामले के त्वरित समाधान के लिए प्रयास करूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर