फरीदाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। आसपास के रहने वाले लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भडक़ गई। सूचना के करीब 15 मिनट बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां पहुंची। सूचना मिलते ही अग्रसेन पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी के कारण आग लगी थी।
चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के पीछे रेवतीशरण नाम का व्यक्ति की कबाड़े का गोदाम है। रात को गोदाम के आसपास कुछ लोग पटाखे चला रहे थे। आतिशबाजी की चिंगारी गोदाम के अंदर चली गई।
धीरे-धीरे वहां पर आग बढ़ती चली गई। धुआं देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने अपने घरों की बाल्टियों से पानी फेंक कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझी नही।
स्थानीय लोगों ने ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक साथ दो गाडिय़ां मौके पर आई ओर गोदाम के अंदर भडक़ी आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ कबाड़ गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जल गया है।
आसपास के लोगों से जानकारी पूछताछ कि तो लोगों ने बताया कि किसी आतिशबाजी की चिंगारी गोदाम के अंदर चली गई। आग पर आधे घंटे के अंदर काबू पा लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर