फरीदाबाद : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, प्रधानमंत्री के नाम भेज पत्र 

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में नूह हिंसा के बाद सुर्खियों में आए बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार को सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन भेजा है।

बिट्टू बजरंगी का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की जा रही है। साथ ही इस्कॉन मंदिर को भी तोड़ा जा रहा है। चीनमय दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर