फरीदाबाद : मंदिर से चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

दानपात्र से निकाली नकदी बरामद, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

फरीदाबाद, 9 दिसंबर (हि.स.)। मंदिर के दान पात्र से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पीपी नंबर-2 की टीम ने गिरफ्तार कर चोरी के पैसे बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चंद्रमोहन ने 08 दिसंबर को पुलिस चौकी नंबर दो को सूचना दी, कि उनकी कालोनी 2सी में पुलिस चौकी के साथ शिव मंदिर है तथा वह मंदिर की देखरेख करता है। सात दिसंबर को समय शाम के समय पूजा पाठ करके घर चला गया था, अगले दिन शाम को मंदिर आया, तो देखा कि मंदिर में रखा हुई दान पेटी नही मिली। दान पेटी में करीब 8-9 हजार की नकदी होगी। जिसके कोई अज्ञात युवक मंदिर के अंदर से चोरी करके ले गया। शिकायत पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस चौकी टाउन नंबर-2 ने आज आरोपी जितेन्द्र वासी नोझिल जिला मथुरा उतर प्रदेश हाल मकान न. 55 नेहरु कालोनी 3 नम्बर फरीदाबाद, अंकुर वासी मकान न. 72 वार्ड नंबर 02 पुरानी चुंकी ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 6986 की नकदी बरामद हुई है। दोनों आरोपी नशे के आदी है। आपराधिक रिकार्ड अनुसार जितेन्द्र पर पूर्व में 2 मुकदमे दर्ज है तथा अंकुर पर 2 मुकदमे एक्साइज एक्ट के दर्ज है। दोनों आरोपियों के कोर्ट से जेल भेजने के आदेश हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर