एटीएम मशीन लगाने वाला ही निकाला चोर, नशे का शौक पूरा करने के लिए चुराई थी तीन बैटरियां
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
हरिद्वार, 05 नवंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन से बैटरी चोरी करने के आरोपित को मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की तीन बैटरी बरामद की है। आरोपित कोई और नहीं खुद एटीएम मशीन लगाने वाला शातिर निकाला।
दरअसल, एच 41 शिवालिक नगर निवासी मुदित कुमार मित्तल ने रानीपुर जनपद हरिद्वार ने तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध जटवाड़ा पुल स्थित हिताची एटीएम से तीन बैटरी एमरॉन कंपनी की चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास से डिजिटल एविडेंस एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धाें से पूछताछ की और कई स्थानों पर दबिश भी दी।
मंगलवार काे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को चोरी की तीन बैटरी के साथ रेगुलेटर पुल पुरानी नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपित जुबैर निवासी भारत नगर त्यागी स्कूल वाली गली कोतवाली गंगनहर हरिद्वार नशे का आदी है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हिताची कंपनी की तरफ से एटीएम मशीन लगाने व मशीन पुरानी बदलने का काम करता था। आरोपित ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए बैटरियां चोरी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला