हरिद्वार में धूमधाम से संपन्न हुआ छठ महापर्व, लाखों ने किया सूर्य देव को अर्घ्य

-छठ महापर्व, व्रतियों ने किया 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण

हरिद्वार, 8 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार में छठ महापर्व धूमधाम से संपन्न हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया। इस पर्व में राजनेता भी शामिल हुए और उन्होंने छठी मैया से लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।

चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन 8 नवंबर को हुआ। उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रती महिलाओं और पुरुषों ने अपने 36 घंटे के कठोर व्रत का पारण किया। गंगा घाटों पर तड़के से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

छठ पर्व प्रकृति से जुड़ा एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें लोग सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करते हैं। इस पर्व का महत्व बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से देखा जाता है। हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में पूर्वांचली लोग रहते हैं, जिन्होंने इस पर्व को धूमधाम से मनाया।

नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी छठ घाटों पर पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य दिया। उन्होंने छठी मैया से लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मदन कौशिक ने कहा कहा कि मैं छठी मैया से लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। छठी मैया उनकी दिव्य मनोकामनाएं पूर्ण करें और सभी नगरवासियों को स्वस्थ रखें।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह एक बड़ा दिन है, छठी मैया हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर ने कहा कि पूर्वांचली समाज की मांग पर उन्होंने छठ मैया के आशीर्वाद से बहादराबाद के गंगनहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण संपन्न हो गया है। भविष्य में और भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि घाट के निर्माण में हिंदूत्व का दंभ भरने वाली पार्टी के नेताओं द्वारा अवरोध उत्पन्न किया गया। लेकिन छठ मैया के आशीर्वाद से बेहद कम समय में घाट का निर्माण हुआ। इसमें सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है।

आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि छठ पर्व पूर्वांचल समाज का गौरव है।

पूर्वांचल उत्थान संस्था की वरिष्ठ सदस्या एवं समाजसेवी रंजीता झा ने कहा सूर्योपासना का पर्व छठ पर्व परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है। वहीं छठी मैया के आशीर्वाद से पुत्रवती होने का सौभाग्य प्राप्त होता है। पूर्वांचल के लोगों के मन में छठ को लेकर गहरी आस्था है।

पूर्वांचल उत्थान सेवा समिति की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों को पटका एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्वांचल उत्थान संस्था, पूर्वांचल महासभा, पूर्वांचल छठ पूजा समिति, छठ पूजा समिति, हरिपुर कलां, पूर्वांचल जन जागृति संस्था, पूर्वांचल भोजपुरी संस्था के तत्वावधान में विभिन्न घाटों पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर