जिलाधिकारी ने दिये धीमे कार्य कर रहे ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त करने के निर्देश
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
नैनीताल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल क्लब के सभागार में जल संस्थान और जल निगम के रामनगर, हल्द्वानी और भीमताल खंडों में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अगस्त माह में ली गयी बैठक में दिये गये निर्देशों पर किये गये कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान जल संस्थान हल्द्वानी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में देरी पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने धीमी और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के बांड निरस्त कर विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं को जिला समिति की सहमति के बिना बढ़ाया गया है, ऐसी सभी योजनाओं की सूची सीडीओ को तैयार कर उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों, कार्यदायी संस्थाओं और ठेकेदारों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को कहा। भीमताल की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि वर्तमान में चल रही कुल 76 योजनाओं में से 59 योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने भीमताल के जन प्रतिनिधियों से दूरभाष के माध्यम से योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और विभागों द्वारा बताई गई प्रगति की पुष्टि की, और शेष योजनाओं को एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार काम नहीं करते हैं तो उनके अनुबंध बिना देरी के निरस्त किए जाएं। साथ ही योजना के तहत 80 प्रतिशत हो चुके कार्यों में अधिशासी अभियंता को ठेकेदार के साथ समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने और उनके कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 नवंबर तक हर घर जल सत्यापन करने के लिए ग्रामीण-शहरी इलाकों में खुली चौपाल या बैठक के माध्यम से सत्यापन कराने की बात भी कही।
बैठक में विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी सहित जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी