प्रधानमंत्री से मिले अनिल विज ताे उपराष्ट्रपति से मिलने पहुंचे डिप्टी स्पीकर

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृषण लाल मिढ्डा उपराषट्पति से मुलाकात करते हुएहरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए

हरियाणा के नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा

अमित शाह से मिले गाैरव गाैतम व राजेश नागर

चंडीगढ़, 7 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व डिप्टी स्पीकर से लेकर कई मंत्री गुरुवार को दिल्ली में पहुंचे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इन हरियाणा के नेताओं ने प्रधानमंत्री से लेकर उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। इन नेताओं की मुलाकातों के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। विज की मोदी से इस मुलाकात के कई मायने हैं। इस मुलाकात के बाद अनिल विज ने कहा कि यह केवल शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री को मुबारकबाद दी है और प्रदेश की राजनीति के बारे में चर्चा की गई है। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शक्ति का पावर हाउस हैं। उनसे मुलाकात करके काम करने की नई ऊर्जा मिलती है। बहुत कम समय में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने भी बुधवार देर शाम नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी और केंद्रीय गृह मंत्री ने कल्याण को नए दायित्व के लिए बधाई व अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ्ढा ने भी गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद से उपराष्ट्रपति राजनीतिक का मुख्य केंद्र बने हुए हैं। प्रदेश के कई नेता उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर चुके हैं। हरियाणा की नायब सरकार में इस समय फरीदाबाद व पलवल जिलों से दो राज्य मंत्री हैं। दोनों राज्यमंत्री गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। युवा सशक्तीकरण एवं खेल मंत्री हरियाणा गौरव गौतम ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कहा कि शाह से उनकी यह शिष्टाचार मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान हरियाणा प्रदेश की राजनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को हरियाणा प्रदेश में क्रियान्वयन किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खेल नीति को ओर बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तथा खेलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हरियाणा के नेताओं की दिल्ली परिक्रमा से प्रदेश का राजनीति माहौल गरमा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर