हिसार : होली चाइल्ड स्कूल के छात्र संयम ने देशभर में हासिल किया 18वां रैंक

सीबीएसई के साइंस चैलेंज में मिली शानदार सफलता

हिसार, 2 नवंबर (हि.स.)। होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र संयम ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित साइंस चैलेंज 2024-25 में देशभर में 18वां रैंक हासिल कर विद्यालय और हिसार जिले का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि के साथ संयम ने हिसार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें संयम ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संयम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजपाल सिंधु ने हार्दिक बधाई दी और कहा कि संयम की विज्ञान में विशेष रुचि है। उन्होंने संयम के लिए भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की। सिंधु ने यह भी बताया कि संयम ने गत वर्ष इंस्पायर- मानक योजना में भी 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की थी, जिससे उसकी विज्ञान के प्रति गहरी रुचि और लगन का परिचय मिलता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता पन्नू दलाल ने संयम की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि वह एक मेधावी छात्र है, जो हमेशा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से विद्यालय का नाम ऊंचा करता है। विज्ञान विभागाध्यक्ष सुरेन्द्र ढाका ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें संयम पर नाज़ है, हाल ही में सम्पन्न हुई सुडोकू प्रतियोगिता में भी संयम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित किया है, जो उसके बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। संयम की माता मधु शर्मा होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान की अध्यापिका हैं, जिन्होंने अपनी प्रेरणा और मार्गदर्शन से संयम को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर