पसमांदा महाज़ अंग्रेजों की मानसिकता वाली कांग्रेस से छुटकारा पाकर सुरक्षित महसूस कर रहा: वसीम राईन

बाराबंकी 9 नवंबर (हि.स.)। बेहतर होता कि डाॅ. लोहिया कांग्रेस मुक्त भारत देखने के लिए मौजूद होते। भले मौजूदा कॉरपोरेट समाजवादियों को देखकर उनकी आत्मा को कष्ट पहुंचता। वह आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनका सपना जरूर भाजपा ने पूरा कर दिया है। उक्त विचार नवीन मंडी में आयोजित स्वागत समारोह में ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की मानसिकता वाली कांग्रेस से छुटकारा पाकर हर राज्य और राष्ट्र खुद को आजाद महसूस कर रहा है। डाॅ. लोहिया जिस समाजवादी विचारधारा के पक्षधर थे, उस विचारधारा का आधुनिक व कथित समाजवादियाें ने कबाड़ा करके रख दिया। वर्तमान नेताओं ने उनके नाम का सहारा लेकर समाजवाद को व्यक्तिवाद, स्वार्थवाद व अर्थवाद में बदल कर रख दिया। डाॅ. लोहिया आज होते तो समाजवाद का बंटाधार करने वालों को देखकर बहुत दुखी होते, वह देखते कि किस तरह आज का समाजवाद कॉरपोरेट घराने में बदल दिया गया है। डॉ. लोहिया के समाजवाद की आत्मा को रौंद कर आज के नेता मतलबपरस्ती की दुकान चला रहे हैं। मंजिल से भटक गए और सत्तालोलुप हो चले हैं। सरकार में बने रहने के लिए हर तरह के समझौते पर उतर आए हैं। वहीं कांग्रेस मुक्त भारत देखकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना न होता। डॉ. लोहिया ने जिस भाजपा को कभी अच्छा नहीं समझा, उस दल ने उनका सपना पूरा कर दिया। कांग्रेस मुक्त भारत की सोच डा राममनोहर लोहिया की थी।

श्री राईन ने कहा कि आज पसमांदा समाज की इतनी भारी भीड़ ये संदेश दे रही है कि हमारे साथ ज्यादती हुई है। हमें सरकार व राजनीतिक दलों ने हिस्सेदारी नहीं दी सिर्फ हमारा इस्तेमाल वोट बैंक की तरह किया गया है देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने तो पसमांदा मुसलमानों का खुल कर नाम लिया उनके पिछड़ेपन और गरीबी पर बात की पर जो दल सेक्युलर हाेने पर के नाम पर हमारा वोट लेते रहे लेकिन हमारे लिए किया कुछ नहीं । इस तरह के दलों से पसमांदा मुसलमानों को सवाल करना होगा कि हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं । उन्हाेंने कहा कि अभी बिहार में आरजेडी ने पसमांदा मुसलमानों को टिकट नहीं दिया है और अधराफ़ मुस्लिम को उनकी आबादी के हिसाब से चार गुना टिकट दिया है।

इस अवसर पर मंडी के अध्यक्ष इकराम राईन,सभासद बाबू राईन, सभासद मुख्तार राईन, महमूद चौधरी , रिजवान राईन, सलीम राईन, इमरान राईन, अशफाक राईन, जावेद राईन, तय्यब राईन, मुन्ना सियम, निसार राईन, अफजाल अंसारी, सद्दाम इदरीसी, हफ़ीज़ राईन, हाफिज निजामुद्दीन, कलीम लाला,गुफ़रान राईन, वहीद राईन, अब्दुल्ला राईन, आमिर राईन, सलमान राईन, जैनुल राईन, इमरान अंसारी, शब्बू राईन, राजू, रऊफ राईन, अनीस राईन, आदि सैकड़ाें लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर