बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लातेहार में विरोध रैली

लातेहार, 4 दिसंबर (हि.स.)।बांग्लादेश में सनातन धर्मावलंबियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लातेहार जिला मुख्यालय में सर्व सनातन समाज के जरिये बुधवार को विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बंद कर विरोध रैली का समर्थन किया ।रैली लातेहार बाजार से आरंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय तक पहुंची। जहां रैली सभा में बदल गई।

सभा में संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जिस प्रकार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। सरकार को ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश को चेतावनी दी जा रही है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करें। यदि बांग्लादेश की सरकार नहीं सुधरता है तो फिर बांग्लादेश को सुधार दिया जाएगा। यदि अविलंब वहां हिंदू तथा अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को नहीं रोका गया तो फिर पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। बाद में राष्ट्रपति के नाम लातेहार डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजमणि प्रसाद, रामनाथ अग्रवाल, राजधानी यादव, संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

   

सम्बंधित खबर