हिसार के गांव डोभी में चार बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा

मां की अर्थी को कंधा देकर बेटियों ने तोड़ी रूढ़ियों की बेड़ियांहिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव डोभी में एक परिवार की चार बेटियों ने रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़कर उदाहरण पेश किया। इन चारों बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी गांव में हरकोरी पत्नी स्व.नेकीराम सुथार का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इनके सिर्फ आठ बेटियां थी और बेटा नहीं था। इस मौके पर बेटियों ने मां को कंधा देकर समाज की रूढ़ीवादी बेड़ियों को खत्म करने का संदेश दिया। माता की मौत होने पर बेटियों ने न केवल खुद को संभाला बल्कि माता की मृत्यु के बाद सभी रस्मों को निभाया। समाज, गांव एवं आसपास के क्षेत्र को इन बेटियों ने बहुत बड़ा संदेश दिया है। ‘अपराजिता नारी’ का परिचय देने वाली इन बेटियों की चहुंओर चर्चा हो रही है। गांव डोभी के सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने भी बेटियों के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं है और हमें ऐसी रूढ़ीवादी बेड़ियों से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने बेटियों के इस कदम को ग्राम पंचायत डोभी की ओर से सलाम किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर