वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच नवसंघ के काली प्रतिमा का विसर्जन, फोर्स मुस्तैद रही

नवसंघ के काली प्रतिमा का विसर्जन के पूर्व पूजन करती महिलाए: फोटो बच्चा गुप्ताकाली प्रतिमा का विसर्जन

-बंग समुदाय की महिलाओं ने सिन्दूर खेला की रस्म निभाई, आरती के बाद मां काली के प्रतिमा का विसर्जन

वाराणसी, 04 नवम्बर (हि.स.)। देवनाथपुरा स्थित नवसंघ क्लब की मां काली के प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम को मैदागिन कंपनी बाग स्थित मंदाकिनी कुंड में किया गया। विसर्जन यात्रा के पूर्व देवनाथपुरा स्थित नवसंघ के पंडाल में मां काली की प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन के बाद बंग समुदाय की महिलाओं ने सिन्दूर खेला की रस्म निभाई। इसके बाद परम्परागत रूप से विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा संकरी गलियों में कड़ी सुरक्षा के बीच जयघोष के साथ मुख्य सड़क पर पहुंची। पांडेय हवेली मुख्य मार्ग पर प्रतिमा के आने पर गोदौलिया चौराहे तक फोर्स मुस्तैद रही। ढोल-नगाड़े की थापों के बीच शोभायात्रा के अतिसंवेदनशील इलाके मदनपुरा से गुजरने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की किलेबंदी की गई। प्रतिमा निर्धारित मार्ग से गुजरती रही लोग उस पर फूलों की वर्षा भी करते रहे। ढाक की थाप पर बंग श्रद्धालु थिरकते भी रहे। विसर्जन शोभायात्रा मदनपुरा, जंगमबाड़ी होते हुए विसर्जन जुलूस गोदौलिया चौराहे पर पहुंची। जहां मां काली की प्रतिमा वाले वाहन ने चौराहे पर सात चक्कर लगाए। इसके बाद जुलूस धीरे-धीरे बांसफाटक, बुलानाला होते हुए मैदागिन स्थित कंपनी बाग में पहुंचा। यहां आरती के बाद मां काली के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर