जय नगर कांड : ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई को सराहा
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
कोलकाता, 6 दिसंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के जयनगर में चार अक्टूबर 2024 को एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी मुस्ताकिन सरदार को बारूईपुर स्थित पोक्सो अदालत ने शुक्रवार को फांसी की सजा सुनाई। यह फैसला घटना के महज 62 दिनों के भीतर आया, जो राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में त्वरित न्याय मिलने पर राज्य पुलिस और अभियोजन पक्ष की सराहना की। शुक्रवार शाम अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, जयनगर में नाबालिग बच्ची के साथ हुई नृशंस घटना के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई। इस तरह के मामले में सिर्फ 62 दिनों के भीतर फैसला आना राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है। मैं राज्य पुलिस और अभियोजन प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं। सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है और यह सुनिश्चित करती है कि न्याय में न तो देरी हो और न ही इनकार।
-----
तेजी से हुआ न्याय
इस मामले की जांच और न्याय प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कृत्य को जघन्य बताते हुए पहले ही सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। पुलिस और अभियोजन पक्ष ने मिलकर इसे 62 दिनों में निपटाया, जो न्यायिक प्रणाली में एक मिसाल बन गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर