परमान नदी में 3.80 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं को डीएम ने किया प्रवाह

परमान नदी में 3.80 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं को डीएम ने किया प्रवाह

फारबिसगंज/अररिया, 6 दिसंबर (हि.स.)।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित परमान नदी किनारे त्रिसुलिया घाट पर रिवर रैचिंग” कार्यक्रम के तहत मत्स्य अंगुलिकाओं को नदी में छोड़ा । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि मत्स्य अंगुलिकाओं छोड़ा जाना नदी के पुनर्स्थापना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उक्त कार्यक्रम में 3.80 लाख (तीन लाख अस्सी हजार) मत्स्य अंगुलिकाओं को नदी में छोड़ा गया है।

मत्स्य विकास पदाधिकारी अररिया बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चलाया जा रहा है। इस योजना के द्वारा नदी में पर्याप्त मात्रा में मत्स्य अंगुलिकाओं होने से नदी का पुनर्स्थापना होगा। वही, इस अवसर में मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक प्रसार एवं प्रशिक्षण गौरी शंकर, उप मत्स्य निदेशक पूर्णिया शंभू राय, जिला मत्स्य पदाधिकारी अररिया नागेंद्र कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया श्री नितेश कुमार पाठक, मत्स्य विकास पदाधिकारी अररिया चंदन कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी सहित मत्स्य कृषक उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर