रायला पुलिस ने 30 माह से फरार मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा,  बोलेरो से बरामद हुए थे 428 किलोग्राम डोडा चूरा

भीलवाड़ा, 4 अक्टूबर (हि.स.)। शाहपुरा जिले के पुलिस थाना रायला द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 30 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का नतीजा हैं, जिससे क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के मामलों पर लगाम कसने की उम्मीद है।

शाहपुरा के वृताधिकारी रमेश चंद तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 15 जून 2022 को हुए एक बड़े मादक पदार्थ जब्ती मामले में शामिल थे, जब पुलिस ने एनएच 48 पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पीकअप से 428 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया था। इस मादक पदार्थ तस्करी का मामला 15 जून 2022 को उस समय सामने आया, जब रायला पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक नाकाबंदी की थी। पुलिस की कार्रवाई को देखकर बोलेरो पीकअप में सवार तस्कर नाकाबंदी स्थल से पहले ही वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को वाहन में 428 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। इसके तुरंत बाद प्रकरण संख्या 177/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई।

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पहले ही इस प्रकरण से जुड़े दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इस घटना में तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई एक अल्टो कार भी पुलिस ने पहले ही जब्त कर ली थी, जिसे तस्करों ने एस्कॉर्ट वाहन के रूप में इस्तेमाल किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं। पुलिस ने अब 30 माह से फरार दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिशुपाल (24) पुत्र बाबूलाल शर्मा, निवासी पलासिया, थाना सिंगोली, जिला नीमच (मध्य प्रदेश) और सत्तु उर्फ देवबक्ष (28) पुत्र देवीलाल बैरवा, निवासी रघुनाथपुरा, थाना साडास, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पिछले 30 माह से फरार थे और लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर रहने में सफल हो रहे थे। लेकिन हाल ही में पुलिस की सक्रियता और अभियुक्तों की तलाश में चलाए गए अभियान ने आखिरकार उन्हें कानून के शिकंजे में ला दिया।

इस पूरे अभियान में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, और शाहपुरा के वृताधिकारी रमेश चंद तिवाड़ी का मार्गदर्शन अहम रहा। इनके निर्देशन में थानाधिकारी बछराज चैधरी ने रायला थाना से एक विशेष टीम गठित की, जिसने इन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। टीम में शामिल मुकेश कुमार (हेड कांस्टेबल), राजेश (कांस्टेबल), नारायण लाल (कांस्टेबल), और विक्रम (कांस्टेबल) ने विशेष योगदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर