ठाणे में 431 ग्राम पंचायतों में मनाया गया स्वच्छ भारत दिवस
- Admin Admin
- Oct 02, 2024
मुंबई,2अक्टूबर ( हि.स.)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2024 को जिला परिषद ठाणे के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भिवंडी तहसील के तलावली गांव में संत गाडगे बाबा एवं महात्मा गांधी की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर परियोजना निदेशक अतुल पारस्कर, पंचायत समिति भिवंडी के समूह विकास अधिकारी गोविंद खामकर, ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ ली गई तथा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर तलवली ग्राम पंचायत में एक नये सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर ठाणे जिले के सभी गांवों में ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली। समापन कार्यक्रम आज 2 अक्टूबर को प्रत्येक गांव में स्वच्छ भारत दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया तथा स्वच्छ मी आंगन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले परिवारों को सम्मानित किया गया।इस अभियान के तहत जिले की 431 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, नदी तटों, सड़कों एवं पर्यटक स्थलों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों की श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की गई। इस श्रमदान गतिविधि में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी के छात्र, गैर सरकारी संगठन, विभिन्न मंडल और सरकारी कर्मचारी शामिल हुए। स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ तहसील और जिला स्तर पर लागू की गई हैं और 17 सितंबर से 1 अक्टूबर की अवधि के दौरान, ग्राम स्तर पर प्रतिदिन विभिन्न सफाई गतिविधियाँ लागू की गई हैं। अभियान ने 'सफाई मित्र सुरक्षा शिविर' का आयोजन किया और सफाई मित्रों के लिए एक खिड़की योजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया।इस पहल के तहत गांव में एक पौधा मां के नाम पर लगाया गया। स्वच्छता अभियान के अनुरूप एकल प्लास्टिक विरोधी अभियान चलाया गया है और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने के प्रति जागरूक किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा