भास्कर न्यूज | जालंधर इनोसेंट हार्ट स्कूल के छात्र श्रेयांस जैन ने शतरंज के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। उनका चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित की जाने वाली 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स चेस अंडर-14 बॉयज चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आगामी दिनों में रांची, झारखंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रेयांस जैन पंजाब का प्रतिनिधित्व करेगा। चेयरमैन डॉ. अनूप बोहरी, प्रिंसिपल सोनाली मनोचा, चेस कोच चंद्रेश बक्शी, शालिनी तथा स्टाफ ने श्रेयांस को इस सफलता पर बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



